{"vars":{"id": "112470:4768"}}

‘रील का भूत कहीं भी चढ़ सकता है’…ट्रेन से वायरल हुए इस VIDEO को ही देख लीजिए

 

सोशल मीडिया पर लाइक्स, कमेंट और व्यूज बटोरने का कुछ लोगों को इस कदर चस्का लग चुका है कि वे मोबाइल लेकर कहीं भी नाचना और ऊटपटांग हरकतें करना शुरू कर देते हैं. इंटरनेट पर अब जो वीडियो सामने आया है, उसे देखकर लोग कह रहे हैं कि लगता है कि दिल्ली मेट्रो के ‘रीलबाजों’ का इन्फेक्शन अब भारतीय रेल में भी फैल गया है. वायरल क्लिप में एक लड़की वर्कआउट करने की निन्जा टेक्नीक बताती हुई नजर आ रही है.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जो चीजें जिम में जाकर करनी चाहिए, वो लड़की ट्रेन में कर रही है. लड़की को आप स्लीपर बोगी में अपर सीट पर पुश-अप्स लगाते हुए देख सकते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बगल वाली सीट पर कुछ लोग बैठे हुए हैं, पर लड़की को इससे फर्क नहीं पड़ता. यही नहीं, इसके बाद वह दो सीटों के बीच लटककर एब्स एक्सरसाइज करती हुई भी दिखाई देती है.

सोशल साइट एक्स पर @Siya17082000 हैंडल से यूजर ने वीडियो शेयर करके लिखा है, ट्रेन में आकर ही क्यों इनके भीतर का एथलीट जागता है. कुछ ही सेकंड की इस क्लिप पर अब तक हजारों व्यूज आ चुके हैं, वहीं दर्जनों लोगों ने कमेंट किया है.

यहां देखें वीडियो, जब ट्रेन के भीतर पुश-अप्स लगाने लगी लड़की

 


‘रील का भूत कहीं भी…’
एक यूजर ने लिखा है, इन्हें शो ऑफ भी तो करना होता है. वहीं, दूसरे यूजर का कहना है, नाचने वाले गए तो ये कुछ नया लेकर आ गई. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है, ये जिम लवर नहीं बल्कि रोग ग्रस्ति लोग हैं. एक और यूजर का कहना है, रील का भूत कहीं भी चढ़ सकता है.