{"vars":{"id": "112470:4768"}}

वायरल वीडियो शुभम गिल के फैन्स ने उड़ाया धमाका, 'सारा भाभी' के नारों से गूंज उठा पूरा स्टेडियम!

 

Shubhman Gill and Sara Ali Khan : शुभमन गिल इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं और इस वक्त वो हर बार तूफानी पारी से साबित कर रहे हैं कि वो भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य हैं. स्टेडियम में हर बार जब वो बल्ला उठाते हैं तो फैंस का उत्साह देखते ही बनता है लेकिन इस बार जब फैंस ने अपने फेवरेट क्रिकेटर को चीयर करने की ठानी तो उनका अंदाज कुछ अलग ही दिखा. स्टेडियम अचानक सारा भाभी के नारों से गूंजने लगा और जब मैदान के बीचों बीच खड़े विराट कोहली के कानों तक ये आवाज पहुंची तो उनका मजेदार रिएक्शन देख आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे

फैंस ने शुभमन को चिढ़ाया

दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जो कुछ एक मैच पहले का है जिसमें स्टेडियम में अचानक सारा भाभी का नाम गूंजने लगा. फैंस ‘हमारी भाभी कैसी हो, सारा भाभी जैसी हो’ के नारे तेज-तेज लगाने लगे. स्टेडियम में तब हर ओर यही आवाज गूंजने लगी. ये सुनकर मैदान में खड़े विराट कोहली भी एक्साइटेड हो गए और फैंस की ओर मजेदार एक्सप्रेशंस देकर उन्हें और भी तेज चिल्लाने के लिए कहने लगे

ये वीडियो अब फिर से छा गया है जब बुधवार को शुभमन ने विराट कोहली का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. शुभमन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को खेले गए टी20 मैच में ना सिर्फ सेंचुरी बनाई बल्कि अब तक की 126 रनों की सबसे लंबी पारी भी खेली

सारा के साथ जुड़ रहा है नाम

बीते साल शुभमन गिल और सारा अली खान के नाम की चर्चा तब तेज हो गई जब दोनों को साथ में डिनर पर स्पॉट किया गया था. दोनों चोरी-छिपे पहुंचे थे लेकिन दूर से ही सही किसी ने इनकी तस्वीर खींचकर वायरल कर दी. इसके बाद से ही शुभमन और सारा की डेटिंग की खबरों ने जोर पकड़ लिया. इसके बाद भी दोनों के चोरी छिपे मिलने का सिलसिला जारी रहा है. लेकिन फिलहाल अपने रिश्ते पर ये कुछ भी कहने से बचते ही रहे हैं