किलर लुक,

धांसू फीचर्स लॉन्च हुआ नेक्सॉन, हैरियर और सफारी का डार्क एडिशन

नेक्सॉन

Tata Motors

अपने प्रमुख एसयूवी मॉडलों टाटा नेक्सॉन, सफारी और हैरियर के साथ नेक्सॉन ईवी के नए डार्क एडिशन मॉडल को बाजार में लॉन्च किया है

टाटा नेक्सॉन

फरवरी सेल्स के मुताबिक देश की

दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपने पोर्टफोलियो को लगातार विस्तार देने में लगी है

टाटा मोटर्स

टाटा सफारी और हैरियर के डार्क एडिशन में कंपनी ने एक्सटीरियर डिज़ाइन के

साथ ही इंटीरियर में भी कुछ बदलाव किए हैं. इस SUV को बोल्ड ऑबरायन ब्लैक थीम से सजाया गया है

SUV

Safari Harrier Dark

LED लाइटिंग के साथ पियानो ब्लैक कलर के फ्रंट ग्रिल और 19 इंच के अलॉय व्हील इस एसयूवी की खूबसूरती को और बढ़ाते हैं

Harrier

Safari Harrier Dark

इंटीरियर में पियानो ब्लैक एक्सेंट के साथ ब्लैकस्टोन इंटीरियर कलर स्कीम में स्टाइलिंग कंपोनेंट्स दिखते हैं। एडवांस्ड हरमन ऑडियोवर्क्स के साथ 10 JBL स्पीकर दिए गए हैं

इंटीरियर