Movie prime

Haryana : गुरुग्राम अस्पताल में घुसकर हमला, वीडियो: आरोपियों ने घायलों पर तलवारों से हमला किया; 8 लोगों के हाथ-पैर काटे

 
Haryana : गुरुग्राम अस्पताल में घुसकर हमला, वीडियो: आरोपियों ने घायलों पर तलवारों से हमला किया; 8 लोगों के हाथ-पैर काटे

Haryana : गुरुग्राम 'के कस्बा सोहना के नागरिक अस्पताल में भर्ती घायलों पर तलवार और लाठी-डंडों से लैस हमलावरों ने अटैक कर दिया।  आरोपियों ने तलवार से किसी का हाथ तो किसी का पैर काट दिया। काफी देर तक आरोपी अस्पताल के भीतर  तांडव मचाते रहे। जिससे अस्पताल के स्टाफ में भी दहशत फैल गई

हालांकि पुलिस के आने से पहले  बदमाश मौके से भाग गए। इस घटना का एक VIDEO भी सामने आया है। जिसमें आरोपी खुलेआम हाथों में  तलवार और अन्य तेजधार हथियार लेकर अस्पताल के भीतर धावा बोलते हुए दिख रहे हैं। अस्पताल स्टाफ की  तरफ से भी सोहना पुलिस को फुटेज सौंपते हुए पुलिस बल तैनात करने की मांग की गई है।

पटाखे चलाने को लेकर हुआ  झगड़ा दरअसल, सोहना के वार्ड नंबर-20 में पटाखे चलाने को लेकर दो गुटों में जमकर लाठी-डंडे और तलवार  चल गए । झगड़े में कई लोग घायल हो गए। घायलों को फौरन सोहना के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया  गया। इसी बीच एक गुट के लोग तलवार और अन्य तेजधार हथियार लेकर नागरिक अस्पताल में ही घुस गए

आरोपियों ने अस्पताल के अंदर  खूब तांडव किया। झगड़े की आवाज सुनकर दूसरे गुट के सदस्यों ने अंदर से कमरा बंद कर लिया। बदमाशों ने  दरवाजों को तोड़ने की कोशिश की। इसके बाद आरोपी दूसरे कमरे के जरिए अंदर घुस गए और वहां पहले से  भर्ती घायलों पर तलवार व अन्य तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है।

CCTV में कैद हुए हमलावर

घायलों में एक युवक का हाथ तो  दूसरे का पैर कट गया। करीब 20 मिनट तक आरोपी इसी तरह अस्पताल के भीतर घूम-घूम कर एक-एक कमरे में पहुंचे और जहां भी उनके विरोधी पक्ष का घायल व्यक्ति मिला, उस पर हथियारों से हमला कर दिया।  इस दौरान अस्पताल का स्टाफ भी सहम गया। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से भाग गए

हमला करने वालों की पहचान हो गई है। अस्पताल की तरफ से पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराई गई है, जिसके जरिए पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है