Sirsa News: गांव जीवन नगर में झोपड़ी में सो रहे दंपत्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, इत्तफाकिया कार्रवाई
Haryana News : सिरसा के गांव जीवन नगर में मंगलवार रात झोपड़ी में सोए पति-पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सुबह जब आसपास के लोग झोपड़ी में दंपती को उठाने के लिए पहुंचे, तो दोनों मृत मिले। पुलिस ने शवों को नागरिक अस्पताल में पहुंचा दिया। दंपती के तीन बच्चे हैं, जो कि घटना के समय बाहर गए हुए थे। पुलिस ने परिजनों बयान के आधार पर इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया
मिली जानकारी के अनुसार बिहार के गांव अंचल सिमरी बख्तियारपुर, तहसील बेलवास, जिला सहरसा निवासी 42 वर्षीय हिमराज महतो अपनी पत्नी 37 वर्षीय शकीना के साथ फिलहाल जीवन नगर में स्थित एक गोदाम में झोपड़ी बनाकर रह रहा था। वह मजदूरी करता था
मंगलवार रात को वह अपनी पत्नी के साथ झोपड़ी में सो गया। बुधवार सुबह 11 बजे तक दोनों झोपड़ी से बाहर नहीं निकले तो आसपास की झोपड़ी में रहने वाले लोगों ने उन्हें उठाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों मृत पाए। इसके बाद मामले की सूचना जीवन नगर चौकी पुलिस को दी
बुधवार को पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। जांच के दौरान शवों पर कोई भी निशान नहीं पाया गया है। हालांकि चिकित्सकों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का पता लग पाएगा