गर्मी के दौरान बॉडी पर दाने, खुजली या फिर जलन होने लगती है. फोड़े-फुंसी से राहत के लिए इन पत्तों का इस्तेमाल करें
गर्मी के दौरान घमौरियां ही नहीं फोड़े-फुंसी भी खासा परेशान करते हैं. इनसे राहत पाने के लिए आप तुलसी, नीम जैसे हरे पत्तों की मदद ले सकते हैं. ये स्किन को रिपेयर करते हैं और फ्रेशनेस को देर तक बरकरार रखते हैं
ये हरा पत्ता एक तरह की जड़ी बूटी है. इस देसी इलाज में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती है. गर्मी में इसके पानी या पेस्ट को स्किन पर लगाना चाहिए. इसके गुण त्वचा को रिपेयर करके उसे गर्मी से बचाते हैं
स्किन के लिए एलोवेरा जेल वरदान है. एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर एलोवेरा स्किन को अंदर से रिपेयर करता है. ठंडा के अलावा ये स्किन पर एक्ने, पिंपल को आने से रोकता है. इसे लगाते ही खुजली और जलन से राहत मिलती है
तुलसी भी एक देसी इलाज है क्योंकि इसमें भी कई गुण होते हैं. ये फोड़े-फुंसी के अलावा दाग-धब्बों को भी दूर करता है. तुलसी के पत्तों का पेस्ट बनाकर या इसे पानी में मिलाकर नहाना चाहिए
वैसे आप फोड़े-फुंसी का देसी इलाज करने के लिए हल्दी की मदद ले सकते हैं. एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुणों वाली हल्दी का लेप तेजी से स्किन को रिपेयर होने में मदद करता है
स्किन को फोड़े-फुंसी, जलन या रैशेज से बचाने के लिए इसे मॉइस्चराइज रखना जरूरी है. आपको बॉडी और चेहरे पर रोज नारियल तेल को लगाना है. पूरी गर्मी आप स्किन प्रॉब्लम्स से दूर रह सकते हैं
स्किन को फोड़े-फुंसी, जलन या रैशेज से बचाने के लिए इसे मॉइस्चराइज रखना जरूरी है. आपको बॉडी और चेहरे पर रोज नारियल तेल को लगाना है. पूरी गर्मी आप स्किन प्रॉब्लम्स से दूर रह सकते हैं