फोड़े-फुंसी का करना है देसी इलाज, ये हरे पत्ते आएंगे काम

गर्मी के दौरान बॉडी पर दाने, खुजली या फिर जलन होने लगती है. फोड़े-फुंसी से राहत के लिए इन पत्तों का इस्तेमाल करें

INDIA SUPER NEWS

गर्मी का कहर

गर्मी के दौरान घमौरियां ही नहीं फोड़े-फुंसी भी खासा परेशान करते हैं. इनसे राहत पाने के लिए आप तुलसी, नीम जैसे हरे पत्तों की मदद ले सकते हैं. ये स्किन को रिपेयर करते हैं और फ्रेशनेस को देर तक बरकरार रखते हैं

INDIA SUPER NEWS

फोड़े-फुंसी की शिकायत

ये हरा पत्ता एक तरह की जड़ी बूटी है. इस देसी इलाज में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती है. गर्मी में इसके पानी या पेस्ट को स्किन पर लगाना चाहिए. इसके गुण त्वचा को रिपेयर करके उसे गर्मी से बचाते हैं

INDIA SUPER NEWS

नीम का पत्ता

स्किन के लिए एलोवेरा जेल वरदान है. एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर एलोवेरा स्किन को अंदर से रिपेयर करता है. ठंडा के अलावा ये स्किन पर एक्ने, पिंपल को आने से रोकता है. इसे लगाते ही खुजली और जलन से राहत मिलती है

INDIA SUPER NEWS

एलोवेरा जेल आएगा काम

तुलसी भी एक देसी इलाज है क्योंकि इसमें भी कई गुण होते हैं. ये फोड़े-फुंसी के अलावा दाग-धब्बों को भी दूर करता है. तुलसी के पत्तों का पेस्ट बनाकर या इसे पानी में मिलाकर नहाना चाहिए

INDIA SUPER NEWS

तुलसी का पत्ता

वैसे आप फोड़े-फुंसी का देसी इलाज करने के लिए हल्दी की मदद ले सकते हैं. एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुणों वाली हल्दी का लेप तेजी से स्किन को रिपेयर होने में मदद करता है

INDIA SUPER NEWS

हल्दी का नुस्खा

स्किन को फोड़े-फुंसी, जलन या रैशेज से बचाने के लिए इसे मॉइस्चराइज रखना जरूरी है. आपको बॉडी और चेहरे पर रोज नारियल तेल को लगाना है. पूरी गर्मी आप स्किन प्रॉब्लम्स से दूर रह सकते हैं

INDIA SUPER NEWS

मॉइस्चराइजेशन

स्किन को फोड़े-फुंसी, जलन या रैशेज से बचाने के लिए इसे मॉइस्चराइज रखना जरूरी है. आपको बॉडी और चेहरे पर रोज नारियल तेल को लगाना है. पूरी गर्मी आप स्किन प्रॉब्लम्स से दूर रह सकते हैं

INDIA SUPER NEWS