जल्द आ सकती है HIV वैक्सीन, बचेंगी लाखों जिंदगियां
इस बीमारी में व्यक्ति को कई हफ्तों तक तेज बुखार, कमजोर इम्यूनिटी और शरीर पर छोटे-छोटे दाने निकलने शुरू हो जाते हैं
HIV वायरस कुछ सालों बाद एड्स में तब्दील हो सकता है, एड्स का कोई इलाज नहीं निकल पाया है, जिसके बाद व्यक्ति की जान चली जाती है
दुनियाभर में हर साल HIV के लाखों मामले सामने आते हैं और हजारों लोग इससे अपनी जान गंवा देते हैं
लेकिन दशकों के प्रयास के बाद और कई बार फेल होने के बाद अब वैज्ञानिकों को इसके लिए उचित इलाज मिल पाया है और जल्द इसकी वैक्सीन आने की उम्मीद है
Dr. Julie McElrath ने कांफ्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि HIV वैक्सीन का जानवरों पर ट्रायल चल रहा है और जल्द इसका ह्यूमन ट्रायल किया जाएगा
इस वैक्सीन की मदद से इंसान के इम्यून सिस्टम को इतना स्ट्रांग किया जा सकेगा जिससे वो HIV वायरस को आसानी से हरा सकेगा
जल्द आ सकती है HIV वैक्सीन, वैज्ञानिकों ने जगाई उम्मीद