होली पर युवाओं को सरकार का तोहफा, 31,529 पदों पर भर्ती
चंडीगढ़ : होली के अवसर पर प्रदेश सरकार ने युवाओं को नौकरी का तोहफा देने का ऐलान किया है। विधानसभा चुनाव से डेढ़ साल पहले सरकार ने युवाओं के लिए अपना पिटारा खोल दिया है। सरकार द्वारा जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार प्रदेश सरकार ने ग्रुप-सी के लिए 31 हजार 529 भर्तियां निकाली है। जो अबतक की सरकार की सबसे बड़ी भर्ती है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने मंगलवार को ये शेड्यूल जारी किया। इन पदों के लिए अभ्यर्थी 16 मार्च से 5 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं, जिसकी फीस नहीं लगेगी। इसके बाद अलग-अलग पदों के लिए 13 मई से 15 जुलाई तक परीक्षा होगी
एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी के अनुसार ग्रुप-सी की नौकरी के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) पास कर चुके 3 लाख 57 हजार युवा आवेदन कर सकेंगे। इसमें 356 कैटेगरी में 58 ग्रुप बनाए गए हैं। सबसे ज्यादा भर्ती असिस्टेंट लाइनमैन की है, उसके बाद क्लर्क, फिर ग्राम सचिव आदि हैं। चलिए आपके बताते हैं कि किन पदों पर कितनी भर्तियां होनी है
- पद का नाम पद
- असिस्टेंट लाइनमैन - 5111
- क्लर्क - 3902
- ग्राम सचिव - 3107
- फायर ऑप कम ड्राइबर - 2063
- स्टेनो टाइपिस्ट - 1647
- स्टॉफ नर्स - 1554
- अकाउंट - 1421
- पटवारी - 1236
- जेल वार्डर - 1206
- कैनाल पटवारी - 1100
बता दें कि इन भर्तियों के लिए युवाओं को काफी लंबे अर्से से इंतेजार था। क्योंकि सरकार के पिछले साढे तीन साल के कार्यकाल में सिर्फ 13 हजार पदों पर ही भर्तियां हुई हैं। पिछले दो साल से एचएसएससी ने भी कोई भर्ती का विज्ञापन नहीं निकाला था। क्योंकि सरकार ने सीईटी का निर्णय लेने के बाद नई भर्तियों पर रोक लगा दी थी। इससे पहले रद्द हुई भर्तियों में आवेदन करने वाले युवाओं को उम्र में छूट भी दी जाएगी।