हरियाणा में प्रशासनिक पुनर्गठन: 3 IAS सहित 5 HCS की जिम्मेदारियां बदलीं, IAS मीना बने फॉरेन कोऑपरेशन के DG
हरियाणा सरकार ने फिर प्रशासनिक फेरबदल किया है। 3 वरिष्ठ IAS के साथ 5 HCS की जिम्मेदारियों में बदलाव किया है। IAS अशोक कुमार मीना को फॉरेन को-ऑपरेशन के DG की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। मीना अभी एक्साइज एंड टेक्सेशन के आयुक्त की जिम्मेदारी देख रहे हैं
इसके अलावा 2013 बैच के IAS विरेंद्र कुमार दहिया को एलिमेंट्री एजुकेशन का डायरेक्टर और स्कूल शिक्षा विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। दहिया इससे पहले स्टेट ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में विशेष सचिव के पद पर तैनात थे
2016 बैच के IAS अभिषेक मीना को करनाल म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन का कमिश्नर नियुक्त किया गया है। पांच HCS के अलावा रोहतक जेल के सुपरिंटेंडेंट को झज्जर जिले का RTA बनाया गया है
तबादला आदेश यहां देखें