1 रुपया नारियल लेकर समाज को दिया शानदार संदेश
Mar 16, 2023, 09:28 IST
![1 रुपया नारियल लेकर समाज को दिया शानदार संदेश](https://www.indiasupernews.com/static/c1e/client/112470/migrated/6e4a577c8cf2202177c2eb0a1fd53011.jpg?width=968&height=545&resizemode=4)
समाज धीरे धीरे सामाजिक जागरूकता की तरफ़ बढ़ रहा है। जिसमें पुरानी कुप्रथाएं बंद करने को लेकर लोग लगातार आगे बढ़ रहे है। इसी का शानदार उदहारण पेश किया है
हरियाणा निवासी गांव मात्रश्याम जिला हिसार के रहने वाले सैनिक स्कूल में कार्यरत अध्यापक संजीव पुत्र श्योकरण जी दहिया जिनकी शादी ज्योति पुत्री रमेश कुलड़िया निवासी छानी बड़ी से हुई। इस अनोखी शादी में बिना किसी दिखावे के दहेज ना लेते हुए मात्र एक रुपया नारियल लेकर सामाजिक संदेश और नगदी जैसी चल रही कुप्रथाओ के लिए शानदार संदेश दिया