Haryana News NMMS : स्कॉलरशिप के लिए चुने गए गुसाईयाना के 5 छात्रों को 4 साल तक सालाना मिलेंगे 12000 रुपये
Haryana News NMMS : 20 नवंबर को हुई NMMS स्कॉलरशिप परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है जिसमें सिरसा जिले के 126 बच्चों ने परीक्षा पास की है जिसमें सिरसा जिले के गांव को गुसाईयाना के स्कूल के 5 बच्चों ने मेरिट में अपना स्थान बनाए जो कि सिरसा जिले में दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन है।
गुसाईयाना राजकीय माध्यमिक विद्यालय के दुर्गा भारती मनीषा निकिता अभिषेक ने मेरिट में स्थान बनाते हुए विद्यालय का गांव का नाम रोशन किया है। NMMS स्कॉलरशिप पेपर पास करने वाले विद्यार्थियों को 4 साल तक ₹12000 वार्षिक दिए जाएंगे।
विद्यालय में स्टाफ की कमी होने के कारण समाजसेवी मीनू बेनीवाल ने पवन माली को और अशोक गोयल ने धनाराम को पढ़ाने के लिए रखा हुआ है। स्कूल के प्रधानाचार्य भीम सिंह जी ने बताया कि उनका श्रेय बच्चों की मेहनत स्कूल स्टाफ सदस्य और NMMS नोडल के रूप में पवन माली ने बहुत कड़ी मेहनत करते हुए बच्चों को अच्छी तैयारी करवाई जिस का परिमाण आप सभी के सामने है