Haryana News : शीतलहर से बढ़ी ठंड; फतेहाबाद में घना कोहरा, दृश्यता घटने से जनजीवन प्रभावित
पहाड़ी क्षेत्र से आने वाली ठंडी हवाओं से हरियाणा में कड़ाके ठंड पड़ रही है। फतेहाबाद में इस सर्द मौसम की सबसे गहरी धुंध छाई रही। जिसके कारण दृश्यता मात्र 10 मीटर रही। इससे जनजीवन काफी प्रभावित हुआ। नेशनल हाईवे पर वाहनों की गति बेहद धीमी हो गई, वहीं रेल यातायात भी प्रभावित हुआ। शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 8 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा
धुरी-सिरसा ट्रेन रही 40 मिनट लेट
धुरी से चलकर सिरसा जाने वाली ट्रेन भट्टू रेलवे स्टेशन पर 40 मिनट की देरी से पहुंची। इसके अलावा गोरखधाम एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से 40 से 45 मिनट देरी से चल रही है। बठिंडा से चलकर दिल्ली जाने वाली किसान एक्सप्रेस भी 16 मिनट की देरी से भट्टू स्टेशन पर पहुंची। इसी तरह गंगानगर से दिल्ली जंक्शन को जाने वाली ट्रेन भी 29 मिनट की देरी से आई
नौकरी पर लोगों को हुई देरी
सुबह के समय सरकारी व निजी कार्यालयों में पहुंचने वाले लोगों को भी देरी हुई। दृश्यता मात्र 10 मीटर होने के कारण वाहन बेहद धीमी गति से चलाने पड़े