Bharat Bandh LIVE: पंजाब में बाजार बंद, दिल्ली में रेंगती रहीं गाड़ियां; भारत बंद का कहां है असर?
Bharat Bandh Live updates: किसान संगठनों ने 16 फरवरी यानी आज भारत बंद का आह्वान किया है। MSP की गारंटी के साथ 11 अन्य मांगों को लेकर किसान एक बार फिर आंदोलन कर रहे हैं। आज का भारत बंद सुबह 6 बजे से शाम के 4 बजे तक चलेगा। इससे पहले किसान पंजाब में कई जगहों पर ट्रेन की पटरियों पर बैठे रहे। किसानों के इस आंदोलन की वजह से रेल यातायात प्रभावित हो सकता है। जानकारी के मुताबिक 6 ट्रेनों को लुधियाना-साहनेवाल-चंडीगढ़ रूट पर डायवर्ट कर दिया गया है। दिल्ली की सीमाओं पर जाम देखा जा रहा है। गाजीपुर बॉर्डर पर भी वाहनों की लंबी कतारें हैं
यह देशव्यापी हड़ताल संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने बुलाई है जिसका नाम 'ग्रामीण भारत बंद' दिया गाय है। इसमें ग्रामीण इलाकों में औद्योगिक कामकाज बंद रहेगा। कई जगहों पर राजमार्ग बाधित हो सकते हैं। वहीं एंबुलेंस, शादी वाले वाहनो और परीक्षा देने जा रहे छात्रों को नहीं रोका जाएगा
Bharat Bandh Live: झारखंड के कोडरमा में नहीं बंद का असर
- खुली रही दुकानें, अन्य प्रतिष्ठान
- सड़कों पर दौड़ती रही गाड़ियां
- सदर हॉस्पिटल में कोई प्रभाव नहीं दिखा
- सामान्य रही गतिविधियां
Bharat Bandh Live: दिल्ली के अंदर भारत बंद का असर नहीं
राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर भले ही भारत बंद की वजह से लंबा ट्रैफिक जाम देखा जा रहा है लेकिन राजधानी के अंदर इसका प्रभाव दिखाई नहीं दिया। दिल्ली के सभी बाजार और दुकानें खुली हुई हैं
Bharat Bandh Live: जुलूस निकाल किया सड़क जाम, आवागमन ठप
बिहार के समस्तीपुर में संयुक्त किसान मोर्चा व ट्रेड यूनियन के भारत बंद के आह्वान पर वाम दलों से संबंधित संगठनों ने समस्तीपुर में जुलूस निकाल जगह जगह सड़क जाम कर आवागमन बाधित किया। इससे वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि बाजार की दुकानें आम दिनों की तरह खुले रहे। सरकारी और निजी कार्यालयों व संस्थानों पर भी बंद का असर नहीं पड़ा। बंद को लेकर समस्तीपुर स्टेशन के समीप से वाम दलों ने दिन में 11 बजे के बाद जुलूस निकाला। इसमें अन्य सहयोगी संगठनों के कार्यकर्ता भी शामिल थे। बंद और मांग के समर्थन में नारे लगाते हुए सभी ओवरब्रिज के पास पहुंचे और सड़क जाम कर दिया। जिससे समस्तीपुर से दरभंगा जाने वाली मुख्य मार्ग और ओवरब्रिज पर वाहनों का काफिला लग गया। इससे पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम से आवागमन पूरी तरह ठहरा रहा। वही बंद समर्थक नेता जाम स्थल पर सभा को संबोधित करते रहे
Bharat Bandh Live: किसान नेता ने लगाए बल प्रयोग के आरोप
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर का दावा है कि किसानों के खिलाफ बल प्रयोग किया जा रहा है। अब तक कम से कम 400 जवान घायल हो गए हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया हैंडल बंद किए जा चुके हैं। शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच झड़प की बात सामने आई थी
Bharat Bandh Live: सुनसान दिखा अट्टा मार्केट
भारत बंद का असर नोएडा के कई बाजारों पर देखने को मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक नोएडा का अट्टा मार्केट भी सुनसान है। बता दें कि अट्टा मार्केट को मिनी चांदनी चौक भी कहा जाता है। यह मार्कट नोएडा सेक्टर 18 में है
Bharat Bandh Live: झारखंड में भी दिखा भारत बंद का असर
भारत बंद और औद्योगिक हड़ताल को लेकर रामगढ़ जिले के पीवीयूएनएल प्लांट में व्यापक असर। एनटीपीसी मजदूर यूनियन और सीपीआई कार्यकर्ताओं की अपील पर सैकड़ों मजदूर प्लांट गेट से वापस लौटे
- दूसरी ओर पीवीयूएनएल के अधिकारियों ने कहा है कि हड़ताल को देखते हुए मजदूरों को अलसुबह ही प्लांट के अंदर बुला लिया गया था, फिर भी हड़ताल का कुछ असर है। रांची में भारत बंद को लेकर शहर में कम संख्या में ऑटो चल रहे हैं। सुबह में टाटा और रामगढ़ से आने वाली बस सेवाएं प्रभावित हुई हैं। हालांकि सड़कों पर चलने वाले वाहनों की संख्या धीरे धीरे बढ़ रही है
Bharat Bandh Live: शंभू बॉर्डर पर एक किसान की मौत
किसान आंदोलन के बीच हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर एक 70 साल के किसान की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक हार्ट अटैक के चलते 70 साल के किसान की जान चली गई। बता दें कि हरियाणा पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर ही किसानों को रोक दिया था। यहीं किसानों ने डेरा डाल रखा है। किसानों ने बताया कि हार्ट अटैक के बाद किसान को राजपुरा अस्पताल ले जाया गया। हालांकि डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया