यात्रीगण ध्यान दें भिवानी हांसी और हिसार नहीं जाएगी किसान व गोरखधाम एक्सप्रेस
बहुत पुराने समय यानी 18वीं शताब्दी में तैयार रेलवे स्टेशन आज जंक्शन बना हुआ है। यहां गोहाना जींद रेवाड़ी भिवानी दिल्ली की और गाड़ियों का आवागमन होता है। प्रतिदिन 30000 से अधिक यात्री यहां से यात्रा करते हैं। रेलवे की दृष्टि से यह रेलवे स्टेशन बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि पीजीआईएमएस , कई विश्वविद्यालय व शैक्षणिक संस्थान होने के चलते काफी संख्या में मरीजों तथा विद्यार्थियों का भी आना जाना इस ट्रेन से होता है। इनके लिए स्टेशन से हर रोज 80 से ज्यादा एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन यहां से चलती है।
ऐसे में रोजाना किसान व गोरखधाम एक्सप्रेस में दोनों तरफ से 40 हजार से ज्यादा विद्यार्थी व मरीज रोहतक स्टेशन पर आते है। ऐसे में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
जींद की तरफ से रूट डायवर्ट होने के कारण ट्रेने
अपने निर्धारित समय से देरी से रेलवे स्टेशन व
अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचेगी। यात्रियों को 26
अगस्त तक इस परेशानी को झेलना पड़ेगा।
उसके बाद लाइन पर काम होने के बाद 27
अगस्त से यह ट्रेनें सुचारू रूप से अपनी लाइन
पर ही चलने लगेगी। इसके बाद यात्रियों को
परेशानी नहीं होना पड़ेगा