Movie prime

IND vs AUS World Cup फाइनल मैच देखने अहमदाबाद आएंगे PM मोदी, ये होगा कार्यक्रम

 
IND vs AUS World Cup फाइनल मैच देखने अहमदाबाद आएंगे PM मोदी, ये होगा कार्यक्रम

World Cup 2023 Final Match : कल यानी 19 नवंबर को वर्ल्ड कप  2023 का ऐतिहासिक फाइनल मैच होने जा रहा है। आपको बता दें की यह फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र  मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 2023 के रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए जहाँ फैंस की भारी भीड़ होगी वहीं देश के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में मौजूद रहने वाले हैं

मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी रविवार शाम अहमदाबाद  पहुंचेंगे। वह अहमदाबाद क्रिकेट स्टेडियम पहुंचकर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड कप फाइनल का लुत्फ उठाएंगे।  इस दौरान दो से तीन राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहने वाले हैं। पीएम मोदी के रविवार को होने वाले गुजरात दौरे का पूरा शेड्यूल जारी हो गया है

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल  मुकाबले को देखने के लिए 'नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम' में 1.3 लाख से ज्यादा दर्शकों की भीड़ जमा होने की उम्मीद है।  अहमदाबाद एयरपोर्ट पर शाम के वक्त पीएम मोदी पहुंचेंगे जहां उनका स्वागत गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल करेंगे

वहीं, इसके बाद वह सीधे राजभवन पहुंचेंगे और शाम 5 बजे के बाद किसी भी समय वर्ल्ड कप फाइनल देखने के लिए 'नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम' पहुंचेंगे. फाइनल मुकाबले के बाद एक बार फिर  से प्रधानमंत्री राजभवन जाएंगे, जहां वह डिनर कर रातभर रुकेंगे