Movie prime

Traffic Challan online Check: आपकी गाड़ी के कितने कटे है चलान, या है कुछ बकाया, अब घर बैठे ऑनलाइन ऐसे करें चेक 

ट्रैफिक सिग्नल पर लगे हाईटेक कैमरों की वजह से चालान ज्यादा काटे जाते हैं. कई बार ऐसा होता है कि हम अपने दोस्त या रिश्तेदार को गाड़ी दे देते हैं. वे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं और गाड़ी वापस कर देते हैं. वाहन मालिक को इसकी जानकारी नहीं होती.
 
Traffic Challan online Check:

India Super News, Treffic Chllan Rule: आजकल सब लोग दुपहिया या फिर कार गाडी में जरूर सफर करते है। आपने देखा होगा की कई बार आपकी गाड़ी के चलान कट जाते है आपको पता भी नहीं चलता।  बाद में आप बड़ी परेशानी में आ जाते है।  तो आपको चिंता की बात नहीं है इस आर्टिकल में हम आपको प्राणेन्ट सोलूक्शन बताने जा रहे है।  अगर आपने ने किसी और से भी गाडी ली है फिर भी कोई इशू नहीं है।  आपका उसके चलान भी चेक कर सकते है तो बिना किसी देरी किये जानते है इस बारे में पूरी डिटेल 

अधिक जानकारी के लिए बता दे की वाहन का कोई चालान पेंडिंग है या नहीं, यह जानने के लिए आपको सबसे पहले parivahan.gov.in पर लॉग इन करना होगा. यहां से आपको चालान की पूरी जानकारी मिल जाएगी. वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर और इंजन नंबर जैसी सारी जानकारी दर्ज करनी होगी.

चालान चेक करने का ऑप्शन चुनें

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Check Challan Status या E-Challan Status का विकल्प मिलेगा.
  • यहां आपको अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, चालान नंबर (अगर आपके पास है तो) या ड्राइविंग लाइसेंस नंबर डालना होगा.
  • फिर कैप्चा कोड भरकर सबमिट कर दें.
  • इसके बाद आपके चालान का स्टेटस दिख जाएगा.
  • अगर चालान कटा है तो आपको चालान की सारी जानकारी मिल जाएगी, जैसे चालान की तारीख, किस वजह से कटा है और कितना जुर्माना है.

ऐसे में आप घर बैठे ही अपने वाहन के चालान का स्टेटस चेक कर सकते हैं. चालान का भुगतान भी समय पर किया जा सकेगा.