Movie prime

वॉइस चेयरमैन मांगेराम पूनिया (नाथूसरी चौपटा) ने खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए कबड्डी खिलाड़ियों और क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए किट वितरण की।

 
वॉइस चेयरमैन मांगेराम पूनिया (नाथूसरी चौपटा) ने खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए कबड्डी खिलाड़ियों और क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए किट वितरण की।

वाइस चेयरमैन मांगेराम पूनिया ने खेलों में को प्रोत्साहित करने के लिए कबड्डी खिलाड़ी और क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए किट वितरण की।जिसमें कबड्डी खिलाड़ियों को ₹11000 की राशि दी गई।₹11000 की राशि से कबड्डी खिलाड़ियों ने अपनी कबड्डी ड्रेस तैयार करवाई है।छोटे बच्चों का हौसला अफजाई कराते हुए वॉइस चेयरमैन ने उनके लिए बैट बॉल और कुछ अन्य सामग्रियां भी प्रदान की।

वॉइस चेयरमैन मांगेराम पूनिया (नाथूसरी चौपटा) ने खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए कबड्डी खिलाड़ियों और क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए किट वितरण की।

सभी खिलाड़ियों ने वॉइस चेयरमैन मांगेराम पूनिया का शुक्रिया किया।

वाइस चेयरमैन मांगेराम पूनिया

मीडिया से बातचीत करते हुए वॉइस चेयरमैन मांगेराम पूनिया ने कहा कि खेलों को महत्व देना बहुत जरूरी है।ताकि कोई बच्चा नशे के कदम पर ना चले।उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी है जो नशे में दिन-प्रतिदिन डूब रही है।युवा भारत का भविष्य और भविष्य को बचाने के लिए खेलों को प्रोत्साहित करना जरूरी है।अगर कोई बच्चा किसी खेल में अच्छा प्रदर्शन करता है अपने घर वालों का ही नहीं बल्कि गांव जिला राज्य सभी का नाम रोशन करता है।

उन्होंने कहा कि मैं खिलाड़ियों के साथ हूं, उन्हें जो भी जरूरत होगी, मैं उन्हें पूरा करने का काम करूंगा।

वॉइस चेयरमैन मांगेराम पूनिया (नाथूसरी चौपटा) ने खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए कबड्डी खिलाड़ियों और क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए किट वितरण की।

मौजूद सदस्य

बेगराज गोदारा,मनीराम पूनिया, आदुराम साहू,भूप गोदारा,विनोद साहू,वीरभान शर्मा ,मांगेराम ज्याणी,राममूर्ति फौजी,चुन्नी राम पुनिया,अशोक बुडानिया,कृष्ण गोदारा,लादूराम पूनिया,अमन पूनिया,विशाल (कोच)श्री बालाजी स्पोर्ट्स अकैडमी, खेड़ी ,छबीला राम ज्याणी,विनोद साहू (पंचायत मेंबर),सिंगाराम ज्याणी,गणमान्य सदस्य मौजूद रहे