Breaking News: हरियाणा के इस जिले मे वोटिंग के दौरान 3 अलग-अलग जगहों पर आपस मे हुई झड़प, छतों से लोगों मे फेंके पत्थर, देखे विडिओ
हरियाणा में आज विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में 101 महिलाओं सहित कुल 1,031 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें से 464 उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. मतदान के लिए कुल 20,632 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं
Alert: Stone pelting reported in multiple areas of #Nuh during #HaryanaElection between @INCHaryana supporters and an Independent candidate in #Punhana , with similar incidents in Nuh and altercations with police in Tauru @HTGurgaon #election #attack pic.twitter.com/eZZBInYw74
— Dr. Leena Dhankhar (@leenadhankhar) October 5, 2024
इस बीच नूंह जिले में तीन जगहों पर मतदान के दौरान विवाद हो गया. नूंह विधानसभा क्षेत्र के चंदेनी गांव में बूथ संख्या 57 और 58 के बाहर झगड़े की सूचना मिली। इसी बीच पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र के गांव ख्वाजली कला और गुलालता में कांग्रेस प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशी रहीसा खान के समर्थकों के बीच विवाद हो गया. गुलालता में लोग छतों से पथराव कर रहे हैं, जिसका वीडियो भी बनाया गया है. कुछ लोग छत से पत्थर फेंकते नजर आ रहे हैं.
चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर 1 बजे तक 36.69 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. नूंह जिले में अब तक की सबसे तेज वोटिंग देखने को मिली. अब तक 42.64 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले हैं. इसके अलावा पंचकुला में मतदान की सबसे धीमी गति दर्ज की गई. केवल 25.89 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले हैं. 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान 67.92 प्रतिशत था।