Movie prime

Haryana News: INLD को बड़ा झटका, दो बार रहे पूर्व विधायक हूए BJP में हुए शामिल

Haryana News: रोहतक बीजेपी कार्यालय में पिरथी नंबरदार कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
 
Haryana News: INLD को बड़ा झटका, दो बार रहे पूर्व विधायक हूए BJP में हुए शामिल

Haryana News: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले नरवाना में INLD को तगड़ा झटका लगा है। दो बार के पूर्व विधायक पिरथी नंबरदार बीजेपी में शामिल हो गए हैं. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बैठक में हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला शामिल हुए हैं.

इस बार INLD ने उन्हें लोकसभा या विधानसभा का टिकट नहीं दिया. नतीजा ये हुआ कि उन्होंने पार्टी छोड़ दी. पिरथी सिंह 2009 और 2014 में इनालो से विधायक रहे थे. जब जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) INLD से अलग हुई थी, तब भी पिरथी सिंह नंबरदार ने पार्टी छोड़ दी थी और जेजेपी में शामिल हो गए थे. कुछ समय बाद वह दोबारा इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी में शामिल हो गये।

नरवाना में INLD को आज दो बड़े झटके लगे हैं. पहला झटका INLD से 2024 लोकसभा उम्मीदवार संदीप लौट का कांग्रेस में शामिल होना था और दूसरा दो बार के पूर्व विधायक पिरथी सिंह नंबरदार का बीजेपी में शामिल होना था