Movie prime

SIRSA में टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर लोगों से ठगे 30 लाख, पुलिस ने 9 मास्टरमाइंड पकडे, कोर्ट ने भेजा जेल 

सिरसा में टेलीग्राम के माध्यम से टास्क पूरा करने के नाम पर मोटे मुनाफे कमाने का झांसा देकर 30 लाख रुपए ठग लिए। जिसके बाद साइबर थाना पुलिस एक्टिव हुआ और एक आरोपी को सोमवार रात गिरफ्तार किया।
 
sirsa news, sirsa crime news, sirsa police , sirsa breaking news

Sirsa News: हरियाणा में अपराध करने के लिए लोग नए नए तरीके अपना रहे है।  ऐसा ही एक मामला हरियाणा के सिरसा जिले से सामने आया था , बता दे की सिरसा में टेलीग्राम के माध्यम से टास्क पूरा करने के नाम पर मोटे मुनाफे कमाने का झांसा देकर 30 लाख रुपए ठग लिए। जिसके बाद साइबर थाना पुलिस एक्टिव हुआ और एक आरोपी को सोमवार रात गिरफ्तार किया। साइबर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रूप सिंह निवासी सुंदर नगर गली नंबर 18 अबोहर पंजाब के रूप में हुई है।

सिरसा पुलिस ने की जाँच शरू 
बता दे की मामला सामने आने के बाद सिरसा पुलिस इस घटना के 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जानकारी के अनुसार जनवरी 2023 में हुडा सेक्टर निवासी अमरदीप सिंह को साइबर ठगों ने टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से जोड़कर टास्क पूरा करने के नाम पर मोटे मुनाफे का झांसा देकर 30 लाख रुपए की ठगी की थी। साइबर थाना सिरसा पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी।

सिरसा पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने क्या कहा 
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझाते हुए अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। नौंवा आरोपी रूप सिंह की निशानदेही पर 9 लाख 50 हजार रुपए की ठगी की गई। आरोपी रूप सिंह को साइबर थाना पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दिया है। कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस मामले की जांच अभी भी जारी है। ठगी के इस मामले में जो भी शख्स लिप्त पाया गया उसे गिरफ्तार किया जाएगा।