Movie prime

Haryana News: हरियाणा के अंबाला जिले में एक साथ 4 छात्राओं के लापता होने की सूचना से फैली सनसनी, जाँच में जुटी पुलिस 
 

 लापता छात्राएं एक ही प्राइवेट स्कूल की छात्राएं हैं और 8 वीं क्लास में पड़ती थी। बच्चियों की उम्र 12 से 14 साल के बीच बताई जा रही है। जैसे ही यह मामला प्रकाश में आया इलाके में हड़कंप मच गया और शहर की सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता पुलिस चौकी में इकट्ठा हो गए।
 
haryana news
Haryana News: हरियाणा के अंबाला जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  जिसे सुनकर चारों और सनसनी फ़ैल गई। बता दे की अंबाला शहर के अलग-अलग इलाकों से चार स्कूली छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। अधिक जानकारी के लिए बता दे की लापता छात्राएं एक ही प्राइवेट स्कूल की छात्राएं हैं और 8 वीं क्लास में पड़ती थी। बच्चियों की उम्र 12 से 14 साल के बीच बताई जा रही है। जैसे ही यह मामला प्रकाश में आया इलाके में हड़कंप मच गया और शहर की सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता पुलिस चौकी में इकट्ठा हो गए। 
इस दौरान पुलिस चौकी में घंटों तनाव भरा माहौल रहा। सभी के दिमाक में अलग अलग तरह के सवाल गूंज रहे है लेकिन किसी के कोई भी जवाब नहीं है। लाजमी है की एक साथ चार छात्र लापता होना किसी बड़ी साजिश की तरफ इशारा कर रहा है।  लेकिन अभी पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है। सच्चाई सामने आने के बाद ही पता लगेगा की पूरा माजरा क्या है। 

लापता छात्रा के परिजनों ने बताया कि रात करीब 8:15 बजे उनकी पोती उनके पास आई और कल स्कूल न जाने की बात कही। इसके बाद 8:30 बजे जब पोती के पिता ने उसे आवाज लगाई तो उसका कही कोई पता नहीं चला। बच्ची के दादा के अनुसार कुछ लोगों ने 3 स्कूली छात्राओं और एक युवती को बलदेव नगर इलाके के नजदीक जाते हुए देखा है। उन्होंने पुलिस पर भी लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा कि पहले पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया और ज्यादा शोर होने पर एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल छात्राओं को ढूंढने का काम पुलिस कर रही है।