Bareilly Special Trains List: बरेली वालो हो जाओ खुश, अब मिलेगा कन्फर्म टिकट, 45 तक गुजरेंगी ये 36 विशेष ट्रेनें, यहां देखें सूची
india Super News, Bareilly Special Trains List: त्योहारी सीजन में बरेली वालों की हो गई बल्ले बल्ले। बता दे की बरेली में दिवाली और छठ पूजा समेत अन्य पर्वों को देखते हुए चार अक्तूबर से 19 नवंबर तक बरेली होते हुए 36 विशेष ट्रेनें गुजरेंगी। जो लाखों लोगो का सफर आसान करने वाली है, वहीं, त्योहारी सीजन आने से पहले ही नियमित ट्रेनों में भी सीटें फुल हो गई हैं।
दिल्ली, पंजाब और जम्मू से लेकर बिहार और पश्चिमी बंगाल जाने-आने वाली ट्रेनों में कन्फर्म टिकट का काफी झंझट चल रहा है। कई ट्रेनों में नो रूम हैं, वहीं लंबी दूरी की ज्यादातर ट्रेनों में वेटिंग 250 के पार पहुंच गई है। ऐसे में अब रेलवे की ओर से संचालित की जाने वाली 36 विशेष ट्रेनों में ही यात्रियों को सुविधा मिल पाएगी। जो लाखों लोगो के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है।
अधिक जानकारी के लिए बता दे की दो अक्तूबर को पितृपक्ष का समापन और इसके बाद तीन से 11 अक्तूबर तक नवरात्र के बाद की तारीखों में ट्रेनों में सबसे ज्यादा मारामारी है। क्योंकि इसके पीछे त्योहारों का बड़ा कारण है। अक्तूबर और नवंबर में बड़े त्योहार हैं। ज्यादातर नियमित ट्रेनों में तीन महीने पहले ही वेटिंग शुरू हो गई थी, जो अब नो रूम की स्थिति तक पहुंच गई है। सबसे ज्यादा वेटिंग बरेली होते हुए गोरखपुर, दरभंगा, छपरा, भागलपुर, पटना, हाजीपुर आदि और हावड़ा की ओर जाने-आने वाली ट्रेनों में है।
बता दे की तीन से 25 नवंबर तक किसी भी नियमित ट्रेन में कन्फर्म टिकट नहीं है। कई ट्रेनों में वेटिंग 250 के पार होने के बाद भी यात्री बुकिंग करा रहे हैं। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि यात्रियों की संख्या को देखते हुए त्योहार विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी बढ़ाए गए हैं।
पद्मावत, अयोध्या एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच
त्योहारी सीजन में भारी भीड़ के चलते ट्रेनों में बढ़ रही वेटिंग के बीच रेलवे 14207/08 प्रतापगढ़-दिल्ली-प्रतापगढ़ पद्मावत एक्सप्रेस में तीन अक्तूबर से 20 नवंबर और 14205/06 अयोध्या-दिल्ली-अयोध्या एक्सप्रेस में चार अक्तूबर से 19 नवंबर तक एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगा।
इन त्योहार विशेष ट्रेनों से मिलेगी राहत
- 04634/23 वैष्णो देवी-बनारस-वैष्णो देवी
- 04080/79 दिल्ली-बनारस-दिल्ली
- 04530/29 बठिंडा-बनारस-बठिंडा
- 04096/95 आनंदविहार-अयोध्या-आनंदविहार
- 04518/17 चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ़
- 04060/59 आनंदविहार-जयनगर-आनंदविहार
- 04068/67 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली
- 04044/43 आनंदविहार-गोरखपुर-आनंदविहार
- 04010/09 आनंदविहार-जोगबानी-आनंदविहार
- 04678/77 फिरोजपुर-पटना-फिरोजपुर
- 04211/12 वाराणसी-चंडीगढ़-वाराणसी
- 04312/11 हरिद्वार-हावड़ा-हरिद्वार
- 04313/14 हरिद्वार-मुजफ्फरपुर-हरिद्वार
- 04058/57 आनंदविहार-मुजफ्फरपुर-आनंदविहार
- 05048/47 वाराणसी-गाजियाबाद-वाराणसी
- 05048/47 वाराणसी-गाजियाबाद-वाराणसी
- 04068/67 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली
- 04060/61 आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार