फतेहाबाद: सांसद निधि के तहत बांटे गए 18 टैंकर; टायर खराब होने के कारण शेखूपुर दड़ौली गौशाला संचालक ने इन्हें नहीं लिया
सिरसा लोकसभा से सांसद सुनीता दुग्गल ने सांसद निधि से रविवार को 18 गांवों के लिए टैंकर बांटे। इस दौरान तीन टैंकरों के टायरों में खराबी मिली। इस पर टैंकर प्राप्त करने वालों ने रोष जताया। बाद में उन्हें अधिकारियों व सांसद ने खराब टायरों को बदलवाने का आश्वासन दिया
18 में से 17 गांवों की पंचायत व गोशाला प्रबंधक तो टैंकर ले गए। मगर गांव शेखुपुर दड़ौली के गोशाला प्रधान ने खराब टायरों के साथ टैंकर ले जाने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि जब टायर ठीक होकर आ जाएंगे, तब टैंकर ले जाएंगे
शेखुपुर दड़ौली की गोशाला के प्रधान राय साहब ने कहा कि हमने दो साल पहले पानी की किल्लत के चलते गोशाला के लिए पानी के टैंकर की मांग की थी। सांसद द्वारा बांटे गए 18 टैंकरों में से तीन टैंकर ऐसे निकले हैं, जिनके टायर बिल्कुल कमजोर हैं
जनस्वास्थ्य विभाग ने पैसे बचाने के लिए सस्ते टैंकर तैयार करवा कर औपचारिकता पूरी कर दी है। राय साहब ने टैंकरों में लगे पंप सेट पर भी सवाल उठाए, उन्होंने कहा कि टैंकरों में लगे पंप सेट भी नकली हैं, जो तीन महीने ही चल पाएंगे
एक लाख चालीस हजार रुपये में तैयार हुआ एक टैंकर
भट्टू रोड स्थित जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में वाटर टैंकर वितरण कार्यक्रम में लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल ने बताया कि अपने सांसद निधि कोष से उन्होंने 25 लाख रुपये जारी किए थे। इस राशि से 18 टैंकर ग्राम पंचायतों व गोशालाओं को देने के लिए तैयार करवाए गए हैं। एक टैंकर एक लाख चालीस हजार रुपये में तैयार हुआ है
सांसद ने कहा कि आने वाले समय में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा विकास कार्यों के लिए ग्राम पंचायतों को ग्रांट दी जाएगी। शेष बची ग्राम पंचायतें व गोशाला प्रबंधक समितियां भी प्रस्ताव दे दें, ताकि उनको भी पानी के टैंकर वितरित करवाए जा सकें
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा, नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र खिची, उपप्रधान सविता टुटेजा, राजपाल बेनीवाल, सतबीर मेहुवाला, बलजीत बेनीवाल, नरेश सरदाना, जगदीश शर्मा, नेहा मित्तल, राखी मक्कड़, नरेश टीटू, एक्सईएन सतीश देसवाल, एसडीओ सतपाल, जेई पंकज सहित कई लोग मौजूद रहे