Movie prime

Fatehabad News: सेम की समस्या को लेकर प्रदर्शन, भट्टू उपतहसील कार्यालय बंद कर रातभर धरने पर बैठे रहे किसान

INDIA SUPER NEWS
 
Fatehabad News: सेम की समस्या को लेकर प्रदर्शन, भट्टू उपतहसील कार्यालय बंद कर रातभर धरने पर बैठे रहे किसान

किसान नेता कमल बिसला ने कहा कि उनकी दो मुख्य मांगें हैं, जिनमें से एक सेम प्रभावित क्षेत्रों में ट्यूबवेल लगाकर सेम मिट्टी का पानी कम करने के लिए बजट स्वीकृत करना और दूसरी सीमेंटेड नालियां बनाने के लिए बजट स्वीकृत करना है

INDIA SUPER NEWS FATEHABAD

फतेहाबाद में सेम की समस्या के स्थायी समाधान की मांग को लेकर भट्टू कलां उप तहसील कार्यालय पर ताला जड़कर  कड़ाके की ठंड में रात भर किसान धरने पर डटे रहे। किसानों ने 51 दिनों से उपतहसील कार्यालय के सामने भूमि सुधार आंदोलन चलाकर धरना दिया हुआ था।  मगर इतने दिन के बावजूद भी जब प्रशासन व सरकार ने कोई सुध नहीं ली तो बुधवार  को किसान महापंचायत के बाद उपतहसील कार्यालय को ताला जड़ दिया  गया था।
इसके बाद किसान मुख्य भवन के प्रांगण में  ही धरना देकर बैठ गए। किसान नेता कमल बिसला के नेतृत्व में कई किसान रात  को ही धरने पर डटे रहे। किसानों ने ऐलान किया कि जब तक उनकी समस्या का  स्थायी समाधान नहीं होगा, तब तक उपतहसील कार्यालय का ताला नहीं खोला  जाएगा 

                 
सेमग्रस्त खेतों में ट्यूबवेल लगाने व पक्की  ड्रेन बनवाने की मांग पर डटे हैं किसान
किसान नेता कमल बिसला ने कहा कि उनकी दो मुख्य मांगें हैं, जिनमें एक सेमग्रस्त क्षेत्र में ट्यूबवेल लगाकर सेम के पानी को  जमीन से कम करने और दूसरी सेम के क्षेत्र में सीमेंटिड ड्रेन बनाने का बजट पास करने की मांग हैं। जब तक उनकी यह दोनों मांगे पूरी नहीं हो जाती, तब तक भट्टू उप तहसील को ताला लगाकर बंद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सेम के कारण क्षेत्र में खेती बर्बाद हो गई है। किसान परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट बढ़ गया है। मगर सरकार इसके स्थायी समाधान के लिए गंभीरता से प्रयास नहीं कर रही है