Movie prime

हरियाणा पुलिस की बड़ी करवाई, 70 करोड़ की ठगी कर चुके 11 लोगों को किया गिरफ्तार,  भोले भाले लोगों को बनाते थे शिकार Haryana Crime News

हरियाणा समेत देश के कई राज्यों में इन लोगों पर मामले दर्ज थे। बता दे की पुलिस के अनुसार पकड़े गए ठगी के आरोपियों के खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों में 101 शिकायतें, एफआईआर दर्ज है। इन्होंने करीब 70 करोड़ रुपए की ठगी की हुई है।
 
haryana news

Haryana News: हरियाणा पुलिस ने बड़ी करवाई करते हुए 11 लोगों को पकड़ा है। बता दे की प्रदेश के पलवल में जिला साइबर क्राइम टीम ने डिजिटल अरेस्ट कर 88 लाख रुपए की ठगी में करवाई की है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए ठगों से 31 मोबाइल फोन, 5 एटीएम कार्ड, 8 चेक बुक, एक गाड़ी होडा सिटी, एक गाड़ी टाटा सफारी, दो गाड़ी सियाज लग्जरी आइटम समेत 9 लाख रुपए नकद व 400 फर्जी सिम कार्ड बरामद किए हैं।

यहीं तक नहीं हरियाणा समेत देश के कई राज्यों में इन लोगों पर मामले दर्ज थे। बता दे की पुलिस के अनुसार पकड़े गए ठगी के आरोपियों के खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों में 101 शिकायतें, एफआईआर दर्ज है। इन्होंने करीब 70 करोड़ रुपए की ठगी की हुई है।

पलवल में डीएसपी विशाल कुमार ने बताया कि न्यू कॉलोनी निवासी अनिल से 23 अक्टूबर को दी शिकायत में कहा है कि साइबर ठगों ने नकली सीबीआई अधिकारी बनकर उसे मनी लॉन्ड्रिंग व गिरफ्तारी का भय दिखाकर 19 अक्टूबर को कॉल की और 72 घंटो तक डिजिटल अरेस्ट करके ऑनलाइन कॉल पर रखा तथा जांच के बहाने 88 लाख रुपए युूको बैंक के खाते से ट्रांसफर करवा कर ठगी वारदात को अंजाम दिया।

साइबर क्राइम थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के आठ ठग उत्कर्ष, अविश, नीरज कुमार अश्विनी उर्फ लुसी, सोनु कुमार, रजत वर्मा, संजीव कुमार एवं शिवाजी मोर्या एवं मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के तीन ठग मनोज, सचिन उपाध्याय व यश दुबे सहित 11 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। जिनमें से चार को जेल भेज दिया, जबकि सात रिमांड पर है।