Haryana Weather News: हरियाणा में एक ओर बढ़ रही ठंड तो दूसरी ओर प्रदूषण ने पकड़ा जोर! जींद में एक्यूआई 394 के पार, देखें हरियाणा के मौसम का ताजा अपडेट
Haryana Weather News: पहाड़ी इलाकों में हुई भारी बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी साफ देखने को मिल रहा है। ठंड तेजी से बढ़ रही है, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.
तापमान
हरियाणा के हिसार में शनिवार रात न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो पिछले 24 घंटों में 2.5 डिग्री तक कम हुआ। वहीं करनाल में तापमान 13 डिग्री रहा।ठंड के साथ ही प्रदूषण भी चिंता का विषय बना हुआ है। राज्य के कई शहर देश के सबसे प्रदूषित शहरों में शुमार हो गए हैं।
हरियाणा के प्रदूषित शहर
हरियाणा के 8 प्रमुख शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के पार है, जो गंभीर श्रेणी में आता है। इनमें सबसे अधिक एक्यूआई 394 जींद का दर्ज किया गया। वहीं, फतेहाबाद में सबसे कम एक्यूआई 100 रहा।
हरियाणा के प्रमुख शहरों का एक्यूआई
जींद 394
गुरुग्राम 360
रोहतक 345
पानीपत 320
सोनीपत 310
कैथल 305
भिवानी 302
बहादुरगढ़ 300