सिरसा वाले हो जाएँ तैयार 21 को पहुंचेगी सैनी सरकार, 1000 करोड़ की देंगें सौगात, सैंकड़ों गांव की हो जायगी बल्ले बल्ले
Sirsa News: हरियाणा के मुख्यमंत्री 21 नवंबर को हरियाणा के सिरसा जिले में दौरा करने वाले हैं उनकी तैयारी को लेकर किसी शांतनु शर्मा व एसपी विक्रांत भूषण ने हर उसे तैयारी का जायजा लिया जा रहा है ।
मुख्य बिंदु
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी पहुँचेंगें सिरसा
21 नवम्बर को बाबा सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करेंगें
सिरसा जिले के सैंकड़ों से अधिक गांव के लोगों को मिलेगा लाभ
बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री लाइव सिंह सैनी 21 नवंबर को सिरसा के अंदर बाबा सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करेंगे इसी के चलते जिला प्रशासन की तरफ से तैयारियां तेज कर दी गई है वहीं डीसी शांतनु शर्मा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की 22 एकड़ जमीन में बनेगा और इस पर लगभग हजार करोड़ की लागत आएगी।
मुख्यमंत्री आगे आगे 21 नवंबर को हवाई रास्ते के जरिए सिरसा पहुंचेंगे। 21 नवंबर यानि परसों की सुबह 10:00 बजे वह भूमि पूजन का कार्यक्रम शुरू करेंगे वहीं इसके बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायक सिंह सैनी जनता को भी संबोधित करेंगे।
वहीं उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज का कार्य 2 वर्ष में पूरा हो जाएगा। वहीँ मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर मेडिकल कॉलेज ग्राउंड में भाजपा नेताओं का भी आनंद जाना लगा हुआ है पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण का कहना है की मुख्यमंत्री शिक्षा आगमन को लेकर शिक्षा से जुड़ी तमाम तैयारी की जा रही है वहीं आपको बता दे की इस मेडिकल कॉलेज के निर्माण से सिरसा की तकरीबन 100 से 150 किलोमीटर दूरी के सैकड़ो गांव को लाभ मिलने वाला है।
आमजन को जहां दूर दूर जाकर जिन सुविधाओं का लाभ मिलता था उन सुविधाओं का लाभ उन्हें उनके जिले के मेडिकल कॉलेज में मिलने वाला है, बता दे की मेडिकल कॉलेज के ग्राऊंड पर बीजेपी नेताओं का आना जाना लगा हुआ है। बीजेपी नेता गोबिंद कांडा ने बताया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में पिछले दिनों हुई हाई पावर वर्कर्स परचेज कमेटी की बैठक में मेडिकल कॉलेज के निर्माण हेतु ईपीसी कांट्रैक्ट को मंजूरी मिली थी। लगभग एक हजार करोड़ की लागत से बनने वाले 500 बेड के मेडिकल कॉलेज से सिरसा के साथ साथ करीब 100 किलोमीटर के दायरे में आम जन लाभान्वित होगा।