Sirsa News: डबवाली विधायक के निवास पर आयोजित सुंदरकांड व श्री सुखमणि साहिब पाठ में हजारों लोग हुए शामिल
Sirsa News: आज पूरा दिन विधायक सिहाग के घर पाठ में आने वालों का आवागमन रहा। हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग के हुडा कॉलोनी स्थित नए घर तथा कार्यालय की खुशी में आयोजित सुंदरकांड व श्री सुखमणि साहब पाठ में हलका डबवाली के हजारों लोगों ने माथा टेक बधाई दी।
आज विधायक सिहाग के नए घर में सबसे पहले पुजारी की देख रेख में महिलाओं द्वारा सुंदरकांड पाठ किया गया, जिसके बाद श्री सुखमणि साहिब पाठ का भोग डाला गया और उस उपरांत गुरु का अटूट लंगर बरताया गया। हजारों की संख्या में आए डबवाली हल्का वासियों ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह तथा विधायक अमित सिहाग को बधाई दी। पूरा दिन विधायक के घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
सुंदरकांड पाठ तथा श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ का हुआ आयोजन
विधायक निवास पर आयोजित सुंदरकांड पाठ तथा श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ के आयोजन से जहां धार्मिक एकता का संदेश मिला वहीं डॉ केवी सिंह, विधायक अमित सिहाग, विधायक की धर्मपत्नी शुभ्रा सिहाग द्वारा उनके निवास पर आए सभी हल्का वासियों की करी गई मेहमान नवाजी की लोगों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
विधायक सिहाग ने इतनी भारी संख्या में पहुंचकर इस खुशी में शिरकत करने के लिए अपने डबवाली हल्का परिवार का आभार जताते हुए कहा कि आज मेरा हल्का डबवाली परिवार हमारी खुशी में शामिल है जिसे खुशी कई गुना बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि मेरा निवास स्थान सही मायने में पूरे हल्के का घर है और पूरे हलके के लिए उनके दरवाजे सदैव खुले हैं।
वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह ने भी हजारों की संख्या में इस खुशी में शिरकत करने के लिए हल्का वासियों का आभार जताया।