हरियाणवी गाने पर Anjali Arora की लचक देख पब्लिक हुई रोमेंटिक, दिखाए ऐसे धाकड़ मूव्स की Sapna Choudhary भी शर्मा जाये
India Super News, Haryanvi Dance : आजकल हरियाणवी गाने इतने फेमस हो गए है की बॉलीवुड के स्टार भी उनपर वीडियो बनाने लग गए है। बता दे की अंजलि अरोरा को अक्सर हरियाणवी गाने पर वीडियो बनाते देखा गया होगा। लेकिन इस वीडियो में अंजलि हरियाणवी लुक में दिख रही हैं। वह सपना चौधरी के फेमस गाने 'मैं तो ढुंगे पे चोटी का वजन तोलूंगी' पर अपना कमर खूब मटकाती दिख रही हैं। 'कच्चा बादाम' गर्ल के नाम से फेमस अंजलि अरोड़ा का ये गाना भी इंटरनेट पर आग की तरह फ़ैल रहा है। बता दे की उन्होंने लाख दो लाख नहीं बल्कि 13.2 मिलियन लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। इस वक्त अंजलि के इस नए डांस वीडियो पर लोग खूब टूट रहे हैं। अब तक इस डांस को 2 लाख 75 हजार लोगों ने लाइक किया है।
वहीं उनके फैन्स अंजलि के डांस और उनकी अदाओं की जी भरकर तारीफ कर रहे हैं। एक ने लिखा है-मस्त डांस करती हैं अंजलि। वहीं कुछ ने कहा है- ये डांस करती हैं तो फायर लगती हैं। कई लोगों ने हार्ट और फायर इमोजी शेयर कर अंजलि के डांस पर अपना प्यार बरसाया है।
वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कह रहे हैं- ये सिर्फ एक ही साइड से डांस क्यों करती हैं? इससे पहले अंजलि ने गोविन्दा और रवीना टंडन के फेमस सॉन्ग 'अखियों से गोली मारे' गाने पर डांस करती दिख रही थीं। अंजलि के इस वीडियो को भी लोगों ने खूब पसंद किया था और उनकी जमकर तारीफ की थी। बता दें कि अंजलि कंगना रनौत के शो 'लॉक अप' में भी नजर आ चुकी हैं।
दिल्ली में करोड़ों की कीमत का एक लग्जरी घर खरीदा
इस शो में मुनव्वर फारूकी और अंजलि अरोड़ा के बॉन्ड को देखकर काफी लोगों ने ये भी कहा था कि लगता है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। हालांकि अंजलि कह चुकी हैं कि ऐसा नहीं हुआ है। हाल ही में अंजलि ने दिल्ली में करोड़ों की कीमत का एक लग्जरी घर खरीदा है। कहा ये भी जा रहा था कि अंजलि के इस घर की कीमत 4 करोड़ रुपये के आस-पास है। अंजलि ने इस घर की भी झलकियां सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।