Movie prime

Sapna New Dance Video: सपना ने ऐसे लगाए कमर के झटके की स्टेज पर हुई पैसों की बारिश, 12 दिन में ही वीडियो ने तोड़े रिकॉर्ड 

Sapna Choudhary: आज कल उनकी पॉपुलर्टी इतनी बढ़ गई है की उनका डांस देखने के लिए लाखों की भीड़ जमा होती है।  बूढ़े जवान ही नहीं महिलाऐ भी काफी तादात में उनका डांस देखने पहुँचती है।

 
Sapna did this waist jerk, it rained money on the stage, within 12 days the video broke records

India Super News, Sapna Latest Dance Video: हरियाणा में अगर किसी को पसंद किया जाता है तो वो है सपना चौधरी, आजकल जवान बूढ़े सब की मुस्कान बेबी जान बन गई है।  उनके डांस के ठुमके देखें के लिए लोग उतावले रहते है। सपना चौधरी हरियाणा ही नहीं देश के अन्य हिस्से में नाम कमा रही है। आज कल उनकी पॉपुलर्टी इतनी बढ़ गई है की उनका डांस देखने के लिए लाखों की भीड़ जमा होती है।  बूढ़े जवान ही नहीं महिलाऐ भी काफी तादात में उनका डांस देखने पहुँचती है।

सपना चौधरी के जलवे हजार हैं। आप एक से बोर होंगे, तो सपना अपनी दूसरी अदा से आपको दीवाना बना देंगी। वह स्‍टेज पर सिर्फ डांस नहीं करती हैं, बल्‍क‍ि जादू चलाती हैं। ऐसा जादू जिसका असर कई साल तक मन और जेहन में ताजा रहता है। अब जरा 12 Days पुराने डांस को ही ले लीजिए। सपना ने वहां ऐसा रंग जमाया था कि गांव वाले आज भी इसकी याद में थ‍िरकने लगते हैं।

सपना का यह डांस वीडियो 'Desi Geet' चैनल ने यूट्यूब पर शेयर किया है। गुलाबी रंग की कमीज और पीले रंग की सलवार में वह बला की खूबसूरत लग रही हैं। सपना की मुस्‍कान ही जहां हजारों की भीड़ पर जादू चलाने के लिए काफी है, वहीं वह मशहूर हरियाणवी गाने 'Chaliya' पर अपने ठुमकों से आग लगा रही हैं।

 आप भी अगर उनके फैन हैं तो इस डांस वीडियो को मिस मत कीजिएगा। वहीं वीडियो पर कॉमेंट सेक्‍शन में भी लोग सपना के मुरीद बने बैठा है। कोई उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहा है तो कोई उनकी बिजली जैसी फुर्ती का कायल है। फैंस यह देखकर भी दंग हैं कि आख‍िर वह इतने बेहतरीन अंदाज में कैसे डांस कर लेती हैं। बहरहाल, सपना तो लाजवाब हैं ही।