खाटूश्यामजी: क्या आप जानते हैं खाटू श्याम बाबा को भोग में क्या पसंद है. खाटू श्यामजी को गाय का कच्चा दूध, खीर चूरमा और मावे के पेड़ पसंद हैं।
खाटूश्यामजी की सर्वाधिक प्रिय चीज कच्चा दूध है.
बाबा को आरती में गाय के कच्चे दूध का भोग लगाया जरुर जाता है.
बाबा के इस भोग को लेकर कई तरह की किवदंतिया प्रचलित हैं.
खाटूश्यामजी को खीर चूरमा भी अत्यधिक पसंद है.
प्रत्येक ग्यारस पर खीर और चूरमे का भोग लगाया जाता है.
बाबा को मावे के पेड़े का भोग भी लगाया जाता है.
बाबा को ज्यादातर इन्हीं तीन चीजों का भोग लगाया जाता है.