देश में सबसे ज्यादा स्टॉप वाली ट्रेन, 5 राज्यों से होकर 37 घंटे में पूरा करती है अपना सफर

लंबी और सस्ती यात्राओं के लिए ट्रेन आमतौर पर लोगों की पहली पसंद होती है। वंदे भारत देश की सबसे तेज़ यात्री ट्रेन है। वहीं दूसरी ओर सबसे ज्यादा स्टॉप वाली ट्रेन भी है.

सफर पूरा करने में लगते 37 घंटे

हावड़ा-अमृतसर मेल देश में सबसे ज्यादा स्टॉपेज वाली ट्रेन है. इस ट्रेन के 111 स्टॉपेज है. वहीं, यह सफर पूरा करने में ट्रेन को 37 घंटे का समय लगता है.

5 राज्य से होकर गुजरती ट्रेन

यह ट्रेन पांच राज्य पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब से होकर अपना सफर तय करती हैं.

हावड़ा से अमृतसर जाती ट्रेन

यह ट्रेन पश्मिच बंगाल के हावड़ा से शुरू होकर पंजाब के अमृतसर तक जाती है. जिसकी कुल लंबाई 1,910 किमी है.

क्या है ट्रेन का किराया?

ट्रेन के किराए की बात करे तो इस ट्रेन के स्लीपर क्लास की टिकट 695 रुपये की है. वहीं, वहीं थर्ड एसी की कीमत 1,870 रुपए है. सेकंड और फर्स्ट एसी की बात करें तो इसकी कीमत 2,755 और 4,835 रुपए है.

तीसरे दिन पहुंचती अमृतसर

ट्रेन हावड़ा से शाम 7:15 मिनट निकलती है. वहीं, तीसरे दिन सुबह 8.40 मिनट पर अमृतसर पहुंचती है.

जंगलों से होकर गुजरती ट्रेन

ट्रेन में सफर के दौरान ट्रेन कई पुलों, जंगलों और झरनों के पास से होकर गुजरती है, जो इस सफर को बेहद खूबसूरत बनाता है.